दक्षिण कोरिया की सेना ने मिसाइल लॉन्च नाकाम होने के लिए माफ़ी मांगी

INTERNATIONAL

हालांकि सेना का कहना है कि इस घटना में किसी को नुक़सान नहीं पहुंचा है, लेकिन सेना ने सात घंटों के बाद भी इस घटना की पुष्टि नहीं की थी.

इस मिसाइल लॉन्च को उत्तर कोरिया को दिया गया जवाब माना जा रहा था. दरअसल, मंगलवार की सुबर को उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल फ़ायर की थी.

2017 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल टेस्ट किया था. इसके बाद अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने मिलकर मिलिट्री ड्रिल कर ताक़त दिखाई.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने ईस्ट सी में मिसाइलें दाग़ीं. हालांकि दक्षिण कोरिया सेना ने बाद में पुष्टि करते हुए कहा कि उसकी एक मिसाइल नाकाम रही. यह मिसाइल उससे अलग थी जो अमेरिका के साथ छोड़ी गई थी.

सेना ने बताया कि हयूनमू-2 मिसाइल हथियार लेकर जा रही थी लेकिन इसमें धमाका नहीं हुआ और इसके लिए माफ़ी चाहते हैं.

-एजेंसी