दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया ने दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइलें

INTERNATIONAL

इससे पांच दिन पहले उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में उड़ते पाए गए थे. ऐसा साल 2017 के बाद पहली बार हुआ था. उत्तर कोरिया ने इस साल पिछले सालों के मुक़ाबले ज़्यादा मिसाइल लॉन्च की हैं.

दक्षिण कोरिया के चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ ने कहा कि कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण में स्थित नॉर्थ हॉन्गहे प्रांत से रात करीब 11 बजे दागी गईं.

उन्होंने कहा, “दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च एक भड़काऊ कार्रवाई है जो कोरियाई प्रायद्वीप और अंतरराष्ट्रयी समुदाय की शांति और स्थिरता को ख़तरे में डालती है.”

सेना के मुताबिक़ मिसाइलें 350 किमी. तक उड़ीं. जापान के तटरक्षकों ने इससे पहले कहा था कि एक मिसाइल समुद्र में गिरी थी.

Compiled: up18 News