दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और राजनेता गौतमी तड़िमल्ला का बीजेपी से इस्‍तीफा

Politics

सोमवार को एक्स पर उन्होंने लिखा– “आज मैं अपने जीवन के एक ऐसे मोड़ पर खड़ी हूं जहां मुझे अपनी पार्टी और नेताओं का कोई समर्थन नहीं मिला, इतना ही नहीं, मुझे ये भी पता चला है कि मेरी पार्टी के लोग उस इंसान की मदद और समर्थन कर रहे हैं जिसने मेरा भरोसा तोड़ा और मुझे ठगा.”

25 सालों से बीजेपी में रहीं अभिनेत्री गौतमी तड़िमल्ला ने अपना इस्तीफ़ा एक्स पर शेयर करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी तमिलनाडु के प्रमुख के अन्नामलाई को टैग किया.

गौतमी तड़िमल्ला ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता सी अलागप्पन की ” मदद और समर्थन” कर रहे है.जिन्होंने कथित तौर पर उनकी संपत्ति को लेकर उन्हें ठगा है.

अपने इस्तीफ़े में उन्होंने लिखा- “अलगप्पन ने लगभग 20 साल पहले मेरी मुझसे संपर्क किया था, मैं उस समय बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रही थी, मैंने न केवल अपने माता-पिता को खो दिया था बल्कि एक नवजात बच्चे की मां भी थी.”

“वो मेरी ज़िंदगी में एक ख्याल रखने वाले इंसान की तरह आए. 20 साल पहले मैंने उन पर यकीन करके उन्हें कई ज़मीनों के कागज़ दिए ताकि वो संपत्ति बेंची जाए लेकिन मुझे बाद में पात चला कि उन्होंने मुझे धोखा दिया.”

Compiled: up18 News