बॉलीवुड को लेकर फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के बयान पर मचा हंगामा

Entertainment

जाहिर है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की सफलता ने देश का नाम रोशन कर दिया है। फिल्म को हर ओर से फैंस का प्यार मिल रहा है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्यार मिल रहा है। इसी बीच राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर एक बयान दिया है। जो अब हंगामा खड़ा कर रहा है।

दरअसल, एसएस राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा कि ‘आरआरआर’ बॉलीवुड फिल्म नहीं है। यह भारत के दक्षिण की एक तेलुगू फिल्म है, जहां से मैं आता हूं। मैं फिल्म को रोकने और आपको म्यूजिक और डांस दिखाने के लिए नहीं बल्कि फिल्म की कहानी आगे बढ़ाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं। राजामौली ने कहा कि अगर फिल्म के आखिर में आप कहते हैं कि मुझे तीन घंटे पता नहीं चले तो मुझे पता है कि मैं एक सफल फिल्म निर्माता हूं।’

सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इसी बात का एक क्लिप वायरल कर दिया है लेकिन पूरी बात सुनने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। राजामौली बॉलीवुड और साउथ फिल्म का अंतर समझाने के लिए कह रहे हैं कि ‘आप में से कुछ लोगों ने इंडियन फिल्में देखी होंगी। उनमें गाने और फाइट सीक्वेंस होते हैं। वो आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। फर्क बस ये है कि ये बॉलीवुड मूवी नहीं है। ये एक तेलुगु फिल्म है, जो कि साउथ इंडिया से आती है, जहां से मैं आता हूं।’

राजामौली के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू कर दिया है। हालांकि फिल्म RRR में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं।

Compiled: up18 News