हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी से सेब उगाने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई

Regional

बुधवार को जहां दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई है वहीं गुरुवार को हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाक़ों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल के कसोल में वाहन संड़क पर रुक गए हैं.

बीते दो महीनों से बर्फबारी न होने के कारण हिमाचल के जनजातीय इलाक़ों में भी हालात काफ़ी चिंताजनक हो गए थे, जहां नवंबर के बाद आम तौर पर अच्छी ख़ासी बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार ये इलाक़ा सूखा रहा है.

26 जनवरी को लाहौल स्पीति समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी से लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान आई थी, वो जल्दी ही ग़ायब हो गई क्योंकि नाममात्र बर्फबारी हुई थी और बर्फ भी जल्दी ही पिघल गई थी.

कश्मीर में भी भारी बर्फबारी

जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाक़े में भी भारी बर्फबारी हो रही है. वहां सड़कों और घरों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.
केंद्र प्रशासित क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे सेब उगाने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है.

-एजेंसी