कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने लगे ख़ालिस्तान के समर्थन में नारे

INTERNATIONAL

कनाडा में बैसाखी मिलन के एक समारोह में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भाषण के दौरान ख़ालिस्तान के समर्थन में नारे लगे हैं. टूडो ने सिखों को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बैसाखी दोस्तों और परिवारों को साथ लाने का त्योहार है.”

“हमारी सरकार लगातार भारत के साथ ज़्यादा विमान चलाने पर समझौता करने की कोशिश कर रही है. इसमें अमृतसर के लिए सीधी विमान सेवा भी शामिल है.”

टूडो ने कहा है कि- “हम नफरत के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसलिए गुरुद्वारों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. हम आपके अधिकारों और स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.”

पिछले साल ख़ालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.

-एजेंसी