मथुरा: श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर श्रीराम-जन्म महोत्सव उल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। चैत्र शुक्ल रामनवमी तद्नुसार आज रविवार को श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर श्रीराम-जन्म महोत्सव श्रद्धालुओं के संग भाव, उल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान के भागवत-भवन मंदिर में स्थित श्रीराम जी मंदिर में नवसम्वत्सर वर्ष प्रतिपदा से प्रारम्भ हुये श्रीरामचरित मानस के नौ दिवसीय नवान्हपरायण पाठ के समापन पर आज (10अप्रैल) रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्वर से स्वर मिलाते हुये मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामजी के जन्म पर सुन्दर बधाई गायन किया।

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राकट्य पर्व का शुभारम्भ आज प्रातः से ही भागवत-भवन मंदिर में गणपति स्थापन, नवग्रह-पूजन, गर्भ-स्तुति आदि वैदिक पूजन के साथ हुआ।

इसके उपरान्त मध्यान्ह 12 बजे भागवत-भवन में श्रीराम जी का दिव्य पंचामृताभिषेक, अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के शीघ्र पूर्ण होने के संकल्प के साथ आरंभ हुआ। पुष्‍पार्चन के उपरान्त घण्टे, घड़ियाल व शंख ध्वनि के साथ भगवान श्रीराम जी की प्राकट्य आरती हुयी। भगवान श्रीरामजी के जन्माभिषेक के मध्य शास्त्रीय मंत्रों की गूँज, झाँझ, मजीरे, मृदंग एवं बधाई गायन की मधुर ध्वनि में झूमते-नाचते श्रद्धालु संपूर्ण वातावरण को भावमय कर रहे थे। उपस्थित श्रद्धालुओं को वृहद मात्रा में बधाई रूप में पंचामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया।

श्रीरामजी मंदिर में श्रीरामनवमी के अवसर पर मंदिर को भव्य फूलबंगला, विशेष श्रंगार, पोशाक एवं पुष्‍प सज्जा से सुसज्जित किया गया। भव्य सज्जा के मध्य विराजमान प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण एवं माता जानकी के श्रीविग्रह श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन का आभास करा रहे थे।

इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध-समिति के वरिष्‍ठ सदस्य गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी, सं. मुख्य अधिशाषी राजीव श्रीवास्तव, उप मुख्य अधिशाषी अनुराग पाठक विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।