हिन्दी के बड़े फिल्म मेकर सतीश पोद्दार की भोजपुरी फिल्म ‘भारत माता की जय’ की शूटिंग शुरू

Entertainment

देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच हिन्दी सिनेमा के बड़े फिल्म मेकर सतीश पोद्दार एक भोजपुरी फिल्म लेकर या रहे हैं, जिसका नाम है – भारत माता की जय। इस फिल्म में भोजपुरी के मशहूर बाहुबली अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के शूटिंग शुरू हों चुकी है। फिलहाल अभी फिल्म के गाने की शूटिंग पंचगनी, महबलेश्वर आदि जगहों पर शूटिंग की गई है और इसके फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो गया। फिल्म की शूटिंग के लिए उन लोकेशन को चुना गया है, जहां हिन्दी की ब्लॉक बस्टर फिल्में शूट हों चुकी हैं।

आपको बताया दें कि इस फिल्म में बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण ब्राइट सन प्रस्तुत है। फिल्म के निर्माता सतीश पोद्दार और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं।

बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ एक शानदार देशभक्ति फिल्म होने वाली है। हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की कहानी मेरे दिल के करीब है। इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, देश प्रेम से ओत प्रोत है। ऐसी फिल्में हमारे अंदर देश भक्ति को और मजबूत करेगी। इसलिए यह फिल्म हर किसी को देखना चाहिए। फिल्म में गीत – संगीत भी मधुर होगा। अभी हम लोग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हम यहाँ अपना हंड्रेड पर्सेंट दे रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकार खूब मेहनत कर रहे हैं।

फिल्म के निर्माता सतीश पोद्दार ने बताया कि हम फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। बजट से ज्यादा हमारी प्राथमिकता अच्छी फिल्म के निर्माण की है। हम सभी इसमें लगे हैं। हम दर्शकों से अपील करेंगे कि जब हमारी फिल्म रिलीज होगी, तब आप जरूर देखें। इस फिल्म मे प्रिंस सिंह राजपूत चार अलग – अलग किरदार मे नजर आयेगे.

फिल्म ‘भारत माता की जय’ में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, सुशील सिंह, संजय पांडेय, उमेश सिंह, देव सिंह, मनोज टाइगर, लोटा तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, रामजन साह, अनूप अरोड़ा , अविनाश पांडेय और संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। लेखक एस के चौहान हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद हैं। एक्शन प्रदीप खड्का हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

-up18news