निकाय चुनाव निष्पक्ष होने पर सपा नंबर 1 पर होती: शिवपाल सिंह यादव

Politics

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा निकाय चुनाव में धांधली न होती, निष्पक्ष चुनाव होते तो समाजवादी पार्टी नंबर एक होती. इसलिए समीक्षा की जरूरत है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव के लिए टिकट मांगने का सभी को अधिकार है. टिकट हो जाता है तब पार्टी सर्वोच्च होती है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर भी टिप्पणी की. सपा नेता ने कहा कि विपक्ष का मत है कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ें. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व भी चाहता है कि सभी लोग मिलकर बीजेपी को हटाएं. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि सपा गंभीरता से समीक्षा करेगी. फिलहाल, संगठन को मजबूत करना है. नगर निकाय का चुनाव समाजवादी पार्टी प्रदेश में डटकर लड़ी है.

बता दें कि बीजेपी ने नगर निगम का सभी मेयर पद जीत लिया है. इटावा में समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी हुई थी. नगर निकाय चुनाव के मतदान दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को संपन्न कराई गई. 13 मई को आए नतीजों में बीजेपी को शानदार जीत मिली।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.