तापमान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी से कूलर और एसी कंपनियों के शेयरों में बढ़ी गर्मी

Business

नई दिल्ली: कूलर और एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को 10 पर्सेंट से ज्यादा तक का उछाल देखने को मिला है। कंपनियों के शेयरों में यह तेजी मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की एक वॉर्निंग के बाद आई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस साल अप्रैल-जून के बीच सेंट्रल और वेस्टर्न इंडिया में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। IMD की इस वॉर्निंग के बाद सिम्फनी के अलावा वोल्टॉस, ब्लूस्टार, हैवेल्स, क्रॉम्प्टन और ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए सिम्फनी के शेयर :-

सिम्फनी (Symphony) के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 971.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 868.25 रुपये पर बंद हुए थे। सिम्फनी के नृपेश शाह ने पिछले दिनों सीएनबीसी-टीवी 18 को बताया था कि देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में डिमांड ट्रेंड्स शानदार हैं। डीलर्स के पास इनवेंटरी रेगुलर लेवल पर है, क्योंकि डिमांड स्टेबल है। शाह ने कहा था कि कंपनी ने फरवरी की शुरुआत से अपने प्रॉडक्ट्स पर कोई डिस्काउंट्स नहीं दिया है। साथ ही, आगे दाम बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर :-

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 215.45 रुपये पर बंद हुए हैं। क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 279.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वोल्टॉस के शेयरों में भी 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1189.80 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्लू स्टार के शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1310.70 रुपये पर बंद हुए हैं। हैवेल्स इंडिया के शेयर भी 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 1543.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

-एजेंसी