पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज शरीफ, दूसरी बार संभालेंगे कमान

INTERNATIONAL

बीते कई दिनों से पाकिस्तान की जनता इस बात का इंतजार कर रही थी कि आखिर कब ये सियासी खींचतान खत्म होगी और उनको उनका प्रधानमंत्री मिलेगा. आखिरकार आज वह इंतजार खत्म हुआ. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री चुना गया. उनको 201 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान ने 90 मत हासिल किए.

नवाज शरीफ ने किया था समर्थन

लगातार चौथी बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए पिछले साल अक्टूबर में लंदन से लौटे नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद का चुनाव न लड़ने का फैसला किया था क्योंकि उनकी पार्टी पीएमएल-एन को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव में पर्याप्त सीटें नहीं मिली थीं. पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. सभी को हैरत में डालते हुए नवाज शरीफ ने गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया था.

– एजेंसी