यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

कोहरे का कहर: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सात ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

Regional

यूपी के कुछ जिलों में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई जगह सुबह के समय ठीकठाक ठंड के साथ-साथ कोहरा को भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कोहरा बड़े हादसे का कारण बन गया। यहां पर शुक्रवार को कोहरे के चलते सात ट्रक आपस में टकरा गए।

जानकारी के अनुसार, कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार सुबह गौरी गांव के पास पशु आहार लादकर कन्नौज की ओर जा रहे मिनी ट्रक की आगे मौरंग लादकर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। वहीं, घने कोहरे के चलते पीछे से आ रही पांच ट्रक भी एक दूसरे से भीड़ गए। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से एक घायल को गाड़ी में मौजूद लोग लेकर चले गए। वहीं, दो घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि हादसे में एक ट्रक का चालक अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के नुनेरा निवासी 55 वर्षीय जगवीर सिंह पुत्र बहोरन सिंह और गोंडा थाना क्षेत्र के पीजरी गांव निवासी 49 वर्षीय जगदीश पुत्र नत्थी सिंह घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे का शिकार हुई गाड़ियों को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।

-साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.