आगरा: भूसे की बुर्जी में विशाल अजगर को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेरक में भूसे की बुर्जी में घुसे विशाल अजगर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ कर जंगल में छोड़ा है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेरक में सोमवार को एक भूसे की बुर्जी में अचानक एक विशाल अजगर घुसकर बैठ गया। किसान बुर्जी में पशुओं के लिए भूसा भरने गया अजगर सांप को देखकर डर गया। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल वन विभाग को अजगर सांप की सूचना दी गई।

मौके पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने भूसे की बुर्जी में घुसकर रेस्क्यू कर विशाल अजगर सांप को पकड़ लिया। और 9 फीट लंबे विशाल अजगर सांप को बोरी में बंद कर चंबल के बीहड़ में सुरक्षित छोड़ा है। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं वन विभाग की टीम में अनिल कुमार वनरक्षक एवं त्रिलोकी माली वन कर्मी अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर: नीरज परिहार