जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, 5 की मौत और 25 घायल

Regional

उपराज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजोरी सड़क हादसे पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने कहा, ‘राजोरी में हुआ दर्दनाक हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’

बुधवार को पुंछ में हुआ था सड़क हादसा

इससे पहले बुधवार को पुंछ में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। पुंछ की मंडी तहसील के सीमावर्ती सावजियां के बुराड़ी नाला क्षेत्र में तेज रफ्तार ओवरलोड मिनी बस के 250 फीट खाई में गिर जाने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 28 घायल हो गए। मरने वालों में तीन स्कूली छात्र और चार महिलाएं शामिल रहीं।

इस हादसे में दस अन्य स्कूली छात्र भी घायल हुए। गंभीर रूप से छह घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चार घायलों को सड़क के रास्ते कश्मीर भेजा गया है। बताते हैं कि बस 24 सीटर थी, लेकिन इसमें 40 लोग सवार थे। सुबह का समय होने के कारण 13 स्कूली बच्चे भी सवार थे।

-एजेंसी