SBI का दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Business

कितनी बढ़ी ब्याज दर

एसबीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में मैक्सिमम 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की है। अब 2 करोड़ तक के टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी हो गया है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी मिलेगा।

SBI का अपने ग्राहकों को तोहफा

एसबीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को होगा। एबीआई पेंशनर्स को पांच से दस वर्ष की अवधि के लिए एफडी पर 7.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने सावधि जमा रेट्स में 80 बेसिस अंकों का इजाफा कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

एफडी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

7 से 45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी
46 से 179 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी
180-210 दिनों के लिए 4.65 फीसदी
211 दिन से लेकर 1 साल से कम के लिए 4.70 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए 5.60 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम के लिए 5.65 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम के लिए 5.80 फीसदी
5 साल से 10 साल तक के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसद

Compiled: up18 News