टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में मलखान का रोल निभाकर स्टारडम बटोरने वाले एक्टर दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया था। जिस सोसाइटी में दीपेश भान रहते थे, उसी में क्रिकेट खेलने के दौरान दीपेश भान अचानक बेहोश होकर गिर गए और फिर उठ ही नहीं पाए। दीपेश भान तो चले गए, लेकिन पत्नी और बेटे को बिलखता हुआ छोड़ गए।
परिवार पर 50 लाख का कर्ज भी बताया जा रहा है। दीपेश भान ने 50 लाख का होम लोन लिया था। दीपेश भान तो अब नहीं हैं, ऐसे में एक्ट्रेस सौम्या टंडन उनके परिवार की मदद के लिए आगे आई हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में दीपेश भान के साथ कई साल काम कर चुकीं सौम्या टंडन ने एक फंड क्रिएट करके लोगों से लोन के लिए पैसे इकट्ठा करने और अपनी इच्छानुसार दान करने की अपील की है।
दीपेश भान के परिवार पर 50 लाख का होम लोन, मदद करेंगी सौम्या टंडन
सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस और फॉलोअर्स से अपील की है कि वह इस लोन को चुकाने में दीपेश भान के परिवार की मदद करें। वीडियो में सौम्या टंडन बोल रही हैं, ‘दीपेश अब हमारे साथ नहीं है लेकिन उसकी ढेर सारी यादें, उसकी ढेर सारी बातें, जिंदगीभर मेरे साथ रहेंगी। बहुत बातूनी था। वह अकसर बात किया करता था अपने घर की। जो उसने परिवार के लिए होम लोन लिया था उसकी। फिर उसकी शादी हुई, बेटा हुआ। वो तो चला गया लेकिन इतनी सारी मुस्कुराहट और खुशियां जो उसने दी हैं, वो हम वापस कर सकते हैं। उसके बेटे को वो घर देकर।’
सौम्या टंडन ने आगे कहा, ‘मैंने एक फंड क्रिएट किया है जिसका सारा पैसा उसकी वाइफ को जाएगा ताकि वो अपना होमलोन चुका सके। आप प्लीज योगदान दें। चाहे अमाउंट छोटा हो या बड़ा, जरूर कॉन्ट्रिब्यूट करें। आप, मैं और हम सब मिलकर उसका ये सपना पूरा कर सकते हैं।’
23 जुलाई को हुआ था दीपेश भान का निधन
दीपेश भान 23 जुलाई की सुबह जब अपनी सोसाइटी के कंपाउंड में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तो उसी दौरान वह अपनी नीचे गिरी कैप उठाने के लिए झुके। तभी वह कोलैप्स हो गए। दीपेश भान को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई। दीपेश भान इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव थे और फनी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते थे। उनके जाने से परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूटा ही है, शो की टीम को भी सदमा लगा है। दीपेश भान का एक दो-ढाई साल का बेटा है, जो इस बात से अनजान है कि पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.