रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन एक शिखर सम्मेलन के लिए आज तेहरान जा रहे हैं.
इसे एक अहम दौरा माना जा रहा है. तेहरान में वो अपने ईरानी समकक्ष इब्राहिम रईसी और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के साथ सीरिया शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
यूक्रेन पर हमले के बाद से राष्ट्रपति पुतिन की ये दूसरी विदेश यात्रा है जो रूस और ईरान के बीच बढ़ती राजनयिक गर्मजोशी को दिखाती है.
ईरान और रूस, दोनों देशों को बड़े पैमाने पर पश्चिमी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रिटेन स्थित ईरानी पत्रकार मेहदी अली यज़दानी के मुताबिक पुतिन के दौरे का एक अहम एजेंडा ईरान से सशस्त्र ड्रोन ख़रीदना भी है.
शायद यही वजह है कि सोमवार को अमेरिका ने दावा किया था कि तेहरान रूस को सैकड़ों ड्रोन भेजने की तैयारी कर रहा है.
-एजेंसी