कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया है कि एक आवासीय इमारत के सामने वाले हिस्से में कारों को जलते हुए देखा गया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है. खारकीएव और उसके आस-पास के इलाकों में इस रिइाइशी इमारत के अलावा महत्वपूर्ण जगहों पर कम से कम 15 मिसाइलें रूस की ओर से दागी गई हैं. यूक्रेन के दक्षिणी इलाके ओडेसा में भी नुक़सान की ख़बरें मिल रही हैं.
यूक्रेन की एनर्जी कंपनी ने कहा कि इस हमले के बाद ज़ापोरिझ्झिया न्यूक्लियर प्लांट से बिजली की सप्लाई बंद हो गई है. पश्चिमी शहर लवीव में भी धमाके की आवाज़ें सुनी गई हैं. यूक्रेन के 13 इलाकों में हवाई हमलों से संबंधित सायरन की आवाज़ सुनी गई है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.