रूस ने पूर्व राष्‍ट्रपति ओबामा सहित 500 अमरीकियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

INTERNATIONAL

बराक ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर रूस ने लगाया बैन

हाल ही में रूस ने अमरीका के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए 500 अमरीकियों पर बैन लगा दिया है। रूस के इस फैसले के बाद ये 500 अमरीकी रूस में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इनमें अमरीका के पूर्व दो बार के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं।

अमरीका के कदम का दिया जवाब

रूस द्वारा बराक ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर प्रतिबंध लगाने की वजह अमरीका का ऐसा कदम है जिससे अब तक रूस को काफी नुकसान हुआ है। जब से रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ है, तब से अब तक अमरीका कई बार रूस और रूस के प्रभावी लोगों के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा चुका है। हाल ही में अमरीका ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। अमरीका के रूस पर प्रतिबंध लगाने के कदम को देखते हुए दूसरे कई देशों ने भी रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं।

इन प्रतिबंधों से रूस को आर्थिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसी वजह से रूस ने अब ओबामा समेत 500 पर प्रतिबंध लगते हुए रूस में इनके प्रवेश को बैन कर दिया है।

Compiled: up18 News