तनाव के बीच रूस की घोषणा, यूक्रेन से वापस बुलाई जा रही हैं कुछ सैन्य टुकड़ियाँ

INTERNATIONAL

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा एलान किया है. समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक़ रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात कुछ सैन्य टुकड़ियां सैन्य अभ्यासों में हिस्सा लेने के बाद अपने बेस की ओर लोट रही हैं.
हालांकि, इसके साथ ही ये भी बताया है कि रूस में बड़े स्तर के सैन्य अभ्यास जारी रहेंगे.

पिछले कई महीनों से यूक्रेन की सीमा पर रूस ने बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है. अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश आरोप लगाते हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. हालाँकि रूस इससे इनकार करता रहा है.

कई देशों ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे.

-एजेंसियां