यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने फिर किए हवाई हमले

INTERNATIONAL

यूक्रेन सरकार ने लोगों को खिड़कियों से दूर रहने को कहा गया है कि मिसाइलों पर हमले के दौरान मलबा गिरने का डर है.

कीएव के मेयर विताली किलित्शको ने कहा है कि रॉकेट का कुछ मलबा केंद्रीय जिलों में गिरे हैं.

एक चिड़ियाघर पर भी मलबा गिरा है. रूस जो हमले कर रहा है उसमें ड्रोन और मिसाइलों दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कीएव के अधिकारियों का कहना है ये हमले काफी भीषण हैं.

कीएव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरी पोपको ने कहा कि बहुत कम समय के अंतराल में एक साथ बहुत ज्यादा मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कीएव पर हो रहे ज्यादातर रूसी हमलों को नाकाम कर दिया गया है.

Compiled: up18 News