यूपी: हाथरस में रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, सवार बाप-बेटी समेत पांच की मौत, चार घायल

Crime

उत्तर प्रदेश के हाथरस में चौराह क्रॉस करते समय रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा में सवार में बाप-बेटी समेत पांच सवारियों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित कोटा कपूरा चौराहा पर खतौली डिपो की रोडवेज बस ने चौराहा क्रॉस कर रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठी सवारी बुरी तरह से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में लगभग नौ सवारी बैठी हुईं थीं।

हादसे में बाप-बेटी समेत पांच की मौत हो गई। जिनमें 45 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर और उनकी 8 वर्षीय बेटी वंदना निवासी नगला के कांच हसायन, 72 वर्षीय रसीद पुत्र अल्लानूर निवासी खोंडा भड़ाका सादाबाद की मौत हो गई। एक 32 वर्षीय और 65 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हुई है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। चार अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना के बाद हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी ली। घटना के तुरंत बाद डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से हुई दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। बाद में तीन अन्य की और मौत हो गई।

हादसे में मरने वालों में पप्पू (45) निवासी व उसकी बेटी वंदना (8) निवासी नगला कांच हसायन, जाकिर (32) निवासी गांव खोड़ा सहपऊ, आसिफ अली (65) पुत्र अल्लहनुर निवासी गांव खोड़ा सहपऊ और रशीद (72) पुत्र अरशद निवासी सादाबाद हाथरस शामिल हैं।

जबकि घायलों में सुजैन पुत्री प्रताप खां निवासी गांव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गांव कोटा, सौरभ निवासी नगला कांच और ई-रिक्शा चालक मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लच्छि शामिल हैं।

थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल व मृतको के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।DM व SP हाथरस द्वारा अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।