अमरनाथ यात्रा के लिए RFID टैग किया अनिवार्य

Religion/ Spirituality/ Culture

अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लेने वाले हर यात्री के लिए RFID टैग अनिवार्य किया गया है। इसके बगैर किसी को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। RFID यानी Radio Frequency Identification टैग की मदद से हर यात्री की सही-सही लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नितीश्वर कुमार ने बताया कि ‘बोर्ड ने इस साल आरएफआईडी टैग की व्यवस्था शुरू की है।

इस टैग के साथ हम यह पहचानने में सक्षम होंगे कि प्रत्येक तीर्थयात्री कहां है … यहां तक ​​​​कि स्थानीय व्यापारी भी टैग ले रहे हैं … हम बिना RFID टैग के किसी को भी यात्रा में शामिल नहीं होने देंगे।’

-एजेंसियां