एक देश-एक चुनाव: पैनल से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का इस्तीफा स्‍वीकार

Politics

विधि आयोग के सदस्यों ने संसद और राज्य विधानसभाओं के प्रस्तावित एक साथ चुनावों के लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधनों पर कोविंद समिति को एक विस्तृत प्रस्तुति दी है। पैनल का नाम बदलकर ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति’ कर दिया गया है। कानून मंत्रालय के अनुसार 6 राष्ट्रीय दलों, 33 राज्य दलों और 7 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को इस विषय पर उनके सुझाव आमंत्रित करने के लिए पत्र भेजे गए हैं।

पैनल के सचिव और कानून सचिव नितिन चंद्र ने सदस्यों को सूचित किया कि एक वेबसाइट www.onoe.gov.in भी विकसित की गई है, जो सभी प्रासंगिक जानकारी देने के अलावा सभी हितधारकों से बातचीत और सुझाव प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

बैठक के दौरान वेबसाइट का शुभारंभ किया गया था। जब विधि मंत्रालय ने समिति के गठन को नोटिफाई किया था तब इसमें 8 सदस्य थे जिनमें अधीर रंजन चौधरी भी शामिल थे। हालांकि, अधीर रंजन ने बाद में एक साथ चुनाव कराने के विचार के विरोध का संकेत देते हुए समिति से अपना नाम वापस ले लिया।

Compiled: up18 News