दक्षिण अफ़्रीका के जाने माने रैप सिंगर किएरनन जैरेड फ़ोर्ब्स की डरबन के एक रेस्तरां के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दुनिया में एकेए (AKA) के नाम से मशहूर ये रैपर केवल 35 साल के थे. उनके साथ उनके क़रीबी दोस्त और पेशे से शेफ़ और कारोबारी टेबेलो ‘टिब्ज़’ मोत्सोने की भी हत्या कर दी गई है.
माना जा रहा है कि जब गोली मारी गई, तब वे दोनों एक नाइटक्लब में एक परफॉर्मेंस में भाग लेने जा रहे थे. हालांकि हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही है.
पुलिस के प्रवक्ता कर्नल रॉबर्ट नेत्शिउंडा ने बीबीसी को बताया कि रैपर एकेए और उनके दोस्त जब अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी दो हथियारबंद लोगों ने आकर दोनों को नज़दीक से गोली मार दी. इसके बाद हमलावर पैदल ही मौक़े से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार वो यह अंदाज़ा नहीं लगाना चाहते कि क्या यह हत्याकांड ‘हिट एंड रन’ का मामला है. हालांकि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
रोज़ होने वाली हत्याओं के लिहाज़ से देखें तो दक्षिण अफ़्रीका दुनिया के अग्रणी देशों में आता है. गोलीबारी की घटनाएं वहां असामान्य बात नहीं है.
‘गन फ्री साउथ अफ्रीका’ नाम की एक संस्था का अनुमान है कि इस देश में प्रतिदिन 30 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.
कौन थे AKA?
एकेए ने अपना संगीत करियर रैप ग्रुप ‘एंटिटी’ के एक सदस्य के तौर पर शुरू किया था. बाद में वो अकेले गाने लगे.
अपने गानों के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कई पुरस्कार जीते. वहीं सोशल मीडिया पर एकेए के मित्र मोत्सोने को लोग ‘एक सच्चा इंसान’ बता रहे हैं.
एकेए ने अमेरिका में ब्लैक एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (बीईटी) अवार्ड और एमटीवी यूरोप म्यूज़िक अवार्ड के लिए कई नॉमिनेशन भी मिले.
अपनी हत्या के कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले एलबम ‘मास कंट्री’ के बारे में एक पोस्ट किया. यह एलबम इस महीने के अंत में रिलीज़ किए जाने के लिए तैयार है.
एकेए के माता-पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले गए एक बयान में अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, “किएरनन जैरीड फ़ोर्ब्स हमारे लिए एक बेटा, भाई, पोता, भतीजा और दोस्त था, वो अपनी प्यारी बेटी काहिरा के पिता के रूप में हमारा प्रिय था.”
उनके अनुसार “कई लोग उन्हें एकेए, सुपा मेगा, भोवा और कई अन्य प्यारे नामों से बुलाते थे. लोगों ने हमारे बेटे को प्यार किया और बदले में उसने भी प्यार दिया.”
Compiled: up18 News