जैव विविधता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 21 मार्च को आगरा कॉलेज में, देश भर के जाने-माने शिक्षाविद् एवं वैज्ञानिक करेंगे विचार विमर्श

Press Release

आगरा। आगरा कॉलेज, आगरा के तत्वावधान में प्राणी विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से एक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2023 को किया जा रहा है संगोष्ठी का विषय “जैव विविधता की विलुप्ति तथा उसका संरक्षण”है।

आज महाविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने बताया कि यह संगोष्ठी मुख्य रूप से निदेशालय, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित है। संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न राज्यों से जाने-माने शिक्षाविद् एवं वैज्ञानिक विचार विमर्श करेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन दिनांक 21 मार्च को डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशू रानी करेंगी।

संगोष्ठी में प्रो वीडी जोशी पूर्व कुलपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, प्रो एचएस सिंह पूर्व कुलपति एमएम विवि सहारनपुर, प्रो एसबीएस राणा पूर्व कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, प्रो एसजी जोशी लॉर्ड विश्वविद्यालय अलवर, प्रो एनपी सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रो संदीप मल्होत्रा एवं प्रो यूसी श्रीवास्तव इलाहाबाद विश्वविद्यालय आदि मुख्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।

संगोष्ठी के संयोजक प्रो अमिता सरकार एवं आयोजन सचिव डा उमेश शुक्ला ने बताया कि संगोष्ठी में जैव विविधता संरक्षण, वातावरण परिवर्तन, जैव विविधता एवं रोग प्रबंधन, वन्य जीव संरक्षण, शहरी जैब विविधता एवं चुनौतियां, सतत् भूमि पुनर्स्थापन और पुनर्वास, समुद्री जैव विविधता एवं इसका संरक्षण आदि विषयों पर देशभर के लगभग 250 शोधार्थी, शिक्षक एवं वैज्ञानिक अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रो केपी तिवारी, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो सुमन कपूर, प्रो विश्वकांत गुप्ता, डा संध्या अग्रवाल, डॉ जीनेश कुमार, प्रो गीता माहेश्वरी, प्रो डीपी सिंह, डॉ सोनल सिंह, डॉ सत्यदेव शर्मा, डा दिव्या अग्रवाल, डॉ प्रशांत पचौरी आदि उपस्थित रहे।