रिश्ते हए शर्मसार: कलयुगी मामा ने पहले अनाथ भांजी को किया गर्भवती, मामला बिगड़ा तो मंदिर में रचा ली शादी

Crime

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक मामा ने पहले अपनी भांजी को गर्भवती कर दिया। इसके बाद जब मामला खुला तो उसने भांजी से मंदिर में शादी कर ली। मां-बाप की मौत के बाद भांजी मामा के साथ रहती थी। उसके कोई भाई-बहन भी नहीं थे।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपनी ही भांजी के साथ पहले अवैध संबंध बनाए और फिर जब मामला खुला, तो मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली। इस घटना ने न केवल इंसानी रिश्तों को, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। जिस रिश्ते में सुरक्षा, स्नेह और भरोसे की उम्मीद की जाती है, वही रिश्ता हवस का शिकार बन गया।

यह घटना उस वक्त शुरू हुई जब एक किशोरी अपने माता-पिता की असमय मृत्यु के बाद ननिहाल में रहने लगी। यहां उसका पालन-पोषण तो हुआ, लेकिन साथ ही मामा की नजरें भी बदलने लगीं। रिश्तों की आड़ में मामा ने लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और उससे अवैध संबंध बना लिए। इन संबंधों का परिणाम सामने तब आया जब लड़की गर्भवती हो गई और पूरे गांव में मामला फैल गया।

जब परिजनों को युवती के गर्भवती होने की जानकारी हुई, तो वे उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मामा पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी करने तो तो मामा ने शादी करने का प्रस्ताव भांजी के समाने रख दिया। भांजी भी इस शादी के लिए तैयार हो गई। यह प्रस्ताव सुनकर जहां कुछ लोग चुप रहे, वहीं कई इस रिश्ते को ‘समाज के लिए कलंक’ बताते हुए नाराज़गी जताते रहे।

मंदिर में भांजी को बनाया पत्नी

सभी के सामने और गांव के ही एक मंदिर में आरोपी मामा ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। यह शादी पुलिस की मौजूदगी और दोनों परिवारों की सहमति के साथ हुई। थाना प्रभारी अनूप कुमार बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया था। इसके बाद ही यह शादी संपन्न कराई गई।

साभार सहित