Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने कहा-मानव सभ्यता और सनातन संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा

अयोध्या में राममंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पहले इंस्टाग्राम पर की पोस्ट फिर 112 पर कॉल आई

National

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई। फिर 112 पर कॉल आई। राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को तुरंत एक्टिव किया। दशहत न फैले इसलिए पुलिस ने अंदरखाने जांच की।

राम मंदिर की सिक्योरिटी को अलर्ट मोड पर कर दिया। जांच हुई तो लोकेशन कुशीनगर की निकली। कुशीनगर पुलिस को मैसेज किया गया। मंगलवार शाम तक पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगा लिया। वह कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया इलाके का रहने वाला 16 साल का लड़का है।

मंगलवार आधी रात राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले कुशीनगर के लड़के के घर पुलिस पहुंची। पता चला कि लड़का 6वीं क्लास में पढ़ता है। पुलिस उसे थाने लेकर आई है। पूछताछ कर रही है। उसकी दादी को भी पुलिस साथ लाई है। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि नाबालिग मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम से धमकी भरा पोस्ट किया। डायल-112 पर फोन करके कहा-राम मंदिर को उड़ा देंगे। हमारे साथ और भी लोग हैं।

पुलिस लड़के को ले जा रही थी तो ग्रामीणों ने विरोध भी किया। पूछताछ में पता चला कि यूट्यूब पर वीडियो देख उसने धमकी दी।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया-शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोर मानसिक अस्वस्थ है। उसका इलाज चल रहा है। उसने क्यों धमकी दी, किसने उकसाया। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिवार के बारे में भी जानकारी कराई जा रही है।

इधर, हाथरस से पुलिस ने मुंबई के ताज होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को हिरासत में लिया है। युवक ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार रात 11 बजे फोन किया था। कहा-ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखा है। पुलिस ने होटल और एयरपोर्ट की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Compiled by up18news