कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अब असम से पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है. ये यात्रा बंगाल के कूच बिहार ज़िले में पहुंच गई है.
इस मौक़े पर राहुल गांधी ने कहा, ”हम यहां आपकी बात सुनने आए हैं. आपके साथ मिलकर खड़े होने आए हैं. मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने मेरा स्वागत किया. न्याय यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है क्योंकि देश में अन्याय हो रहा है. बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रही हैं इसलिए इंडी गठबंधन एक साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने जा रहा है.” एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी.
ममता बनर्जी ने कहा था, ”मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.”
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में ममता बोलीं थीं, ”वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है. बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं.”
-एजेंसी