गहलोत की अडानी से गुफ्तगू पर राहुल गांधी का सटीक जवाब, मैं उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं…मैं एकाधिकार का विरोध करता हूं

Politics

राहुल गांधी ने कहा, अगर राजस्थान सरकार अडानी को गलत तरीके से बिजनेस देती है तो मैं उसका भी विरोध करूंगा। राजस्थान में अडानी के निवेश पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा, गौतम अडानी ने राजस्थान को 60,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। ऐसे प्रस्ताव को कोई भी मुख्यमंत्री मना नहीं करेगा, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अडानी को कोई तरजीह नहीं दी और अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया।

चर्चा में अडानी और गहलोत की गुफ्तगू

अक्सर कांग्रेस के निशाने पर रहने वाले उद्योगपति गौतम अडानी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुफ्तगू काफी चर्चा में है। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान दोनों ने अपने संबोधनों में एक दूसरे की जमकर तारीफ की।

गहलोत ने अडानी को ‘भाई’ कहते हुए संबोधित किया और कहा, गौतम भाई गुजरात की बात कर रहे थे। गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी। वहीं, अडानी ने गहलोत के तेजी से निर्णय लेने की जमकर तारीफ की। इस दौरान अडानी ने आने वाले 5 से 7 सालों में राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के नए निवेश का वादा किया। साथ ही राजस्थान सरकार की कई अनोखी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की तारीफ भी की।

-एजेंसी