CBSE के सिलेबस से फैज़ की नज़्म, डेमोक्रेसी एंड डाइवर्सिटी, मुग़ल दरबार जैसे विषयों को हटाने पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट के ज़रिए आरएसएस का फ़ुल फ़ॉर्म ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ बताया है. श्रेडर शब्द अंग्रेज़ी में ‘कतरने’ के लिए इस्तेमाल होता है.
Rashtriya Shiksha Shredder pic.twitter.com/kQG2WwZ77C
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2022
उन्होंने एक ग्राफ़िक कार्ड भी शेयर किया है जिसमें एक मशीननुमान आकृति बनी है और इसके ऊपर ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ लिखा है.
इसके साथ ही उन्होंने सीबीएसई का फ़ुल फ़ॉर्म भी ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सप्रेसिंग एजुकेशन’ बताया है. इसके नीचे वो टॉपिक लिखे हैं जिन्हें सिलेबस से हटाए जाने को लेकर विवाद बना हुआ है.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.