CBSE सिलेबस मामले को लेकर राहुल गांधी ने साधा RSS पर निशाना

Politics

CBSE के सिलेबस से फैज़ की नज़्म, डेमोक्रेसी एंड डाइवर्सिटी, मुग़ल दरबार जैसे विषयों को हटाने पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट के ज़रिए आरएसएस का फ़ुल फ़ॉर्म ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ बताया है. श्रेडर शब्द अंग्रेज़ी में ‘कतरने’ के लिए इस्तेमाल होता है.

 

उन्होंने एक ग्राफ़िक कार्ड भी शेयर किया है जिसमें एक मशीननुमान आकृति बनी है और इसके ऊपर ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ लिखा है.

इसके साथ ही उन्होंने सीबीएसई का फ़ुल फ़ॉर्म भी ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सप्रेसिंग एजुकेशन’ बताया है. इसके नीचे वो टॉपिक लिखे हैं जिन्हें सिलेबस से हटाए जाने को लेकर विवाद बना हुआ है.

-एजेंसियां