आगरा: देह दान कर महादानी हो गए राधाकृष्ण सोमानी

स्थानीय समाचार

आगरा । जीवन पर्यंत समाजसेवा में खुद को आहूत करने वाले राधाकृष्ण सोमानी अनंत यात्रा पर जाने से पहले ही अपनी देह दान कर गए । महादानी सोमानी के पार्थिव शरीर को उनकी इच्छानुसार पुत्र आदित्य सोमानी और संजीव माहेश्वरी सी.ए. ने देहदान प्रकिया पूरी कराने के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट के मुकेश जैन से सम्पर्क किया। सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कराई।

राधाकृष्ण सोमानी माहेश्वरी परिषद वाराणसी एवं पूर्व प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती काशी प्रांत रहे थे । उनका शुक्रवार को असामायिक निधन शास्त्रीपुरम निवास पर हो गया था।वह 75 वर्ष के थे।

शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निवास से शवयात्रा के रूप में एस एन लाया गया और प्रधानाचार्य प्रशान्त गुप्ता की मौजूदगी में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप व प्रोफेसर कमल को सौंप दिया।। डॉ प्रशान्त गुप्ता ने देहदान में मृतक के परिवारजनों के साहस व धैर्य को महत्वपूर्ण बताया। मृतक की अस्थियां तक मेडिकल छात्रों के काम आती है।

देहदानी के चरणों में लगी मिट्टी को परिवारजनों द्वारा सोरों गंगा में विसर्जन करने से धार्मिक मान्यता भी पूरी होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने सोमानी परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मेडीकल छात्रों ‌को पढ़ाई करने में आसानी रहेगी। कोरोना के कारण एस एन को वारिस शव नहीं मिल रहे थे।

सत्यमेव जयते ट्रस्ट के समन्वय से कल भी एक देहदान हुआ था। इस मौके पर डॉ मुनीश्वर गुप्ता डॉ अंकुर गोयल,आत्मा राम सोमानी, उमेश गर्ग सी.ए., सर्वेश वाजपेई सी ए ,संजय मित्तल, गोपाल माहेश्वरी व श्याम माहेश्वरी, नंदकिशोर गोयल आदि उपस्थित रहे ।

-up18news