पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिसर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Career/Jobs

ऑफिसर (फायर-सेफटी) 23 पद
मैनेजर (सिक्योरिटी)- 80 पद
कुल पदों की संख्या- 103 पद

योग्यता

इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास अनुभव भी होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में अधिक जानकारी देख लें।

ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन या तो सिर्फ इंटरव्यू या फिर लिखित/ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 2-2 अंकों के 50 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है और अधिकतम अंक 100 है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जहां गलत जवाब पर 1/4 अंक काटा जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

SC/ST/PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 59 रुपये है। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए यह 1003 रुपये है।

ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in
पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Recruitment के सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: अब यहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 5: अब इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

-एजेंसी