HAL में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

रिक्तियों का विवरण

एचएएल भर्ती अभियान संगठन में 84 पदों को भरेगा। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 02 पद
मुख्य प्रबंधक (सिविल): 01 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल): 01 पद
उप प्रबंधक (सिविल): 09 पद
प्रबंधक (आईएमएम) I: 05 पद
उप प्रबंधक (आईएमएम): 12 पद
इंजीनियर (आईएमएम): 09 पद
उप प्रबंधक (वित्त): 09 पद
वित्त अधिकारी: 06 पद
उप प्रबंधक (एचआर): 05 पद
उप प्रबंधक (कानूनी): 04 पद
उप प्रबंधक (विपणन): 05 पद
सुरक्षा अधिकारी: 09 पद
अधिकारी (अधिकारी भाषा): 01 पद
फायर ऑफिसर: 03 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 03 पद

आवेदन शुल्क

एचएएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये 18% जीएसटी के साथ देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.