CLAT 2024 के लिए करें रजिस्ट्रेशन, अंत‍िम त‍िथ‍ि 3 नवंबर 2023

Career/Jobs

क्लैट 2024 रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को 4000 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी. लेकिन SC, ST और गरीब परिवार के उम्मीदवारों को 3500 रुपए एग्जाम फीस के तौर पर देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

उम्मीदवार 3 नवंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेटस को consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत पंजीकरण करना होगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से लॉग-इन करके कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

जानें कब होगी परीक्षा

जो उम्मीदवार समय पर एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम फीस भर देंगे, उन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सीएनएलयू के द्वारा 3 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. बता दें कि सीएनएलयू ने इसी साल क्लैट की परीक्षा के लिए तय परीक्षा योजना सिलेबस में बदलाव किया है.

नए एग्जाम प्लान के मुताबिक अब 2 घंटे की प्रवेश परीक्षा में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. पहले इन सवालों की संख्या 150 थी. क्वेशचन पेपर में 5 सेक्शन होंगे- अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, लीगल रीजनिंग,लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स. पहले 4 सेक्शन में 450 शब्दों के पैराग्राफ होंगे, जिसे पढ़कर कैंडिडेट्स को दिए गए 4 विकल्पों में से सही आंसर का चुनाव करने होगा.

साथ ही कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर समय-समय पर खुद को अपडेट करते रहें.

– एजेंसी