प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

Exclusive

पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान वहां के गवर्नर जनरल सर बॉब ददाए ने दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान प्रशांत द्वीपों की एकजुटता और उनके हितों की अगुवाई के लिए दिया गया है.

मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए ट्विटर पर आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, “पापुआ न्यू गिनी की ओर से मुझे कम्पैनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ लोगोहू देने से अभिभूत हूं. गवर्नर जनरल सर बॉब ददाए को ये अवॉर्ड देने के लिए अभार. ये भारत को मिली अहम मान्यता और हमारे लोगों की उपलब्धि है.” इसके पहले फिजी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया था.

Compiled: up18 News