प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा समाप्त हो चुका है जिसके बाद वो मिस्र के दो दिवसीय दौरे के लिए राजधानी काहिरा के लिए निकल चुके हैं.
अमेरिकी दौरे की समाप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “बेहद ख़ास अमेरिकी दौरे की समाप्ति. यहां मुझे भारत-अमेरिका मित्रता को रफ़्तार देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौक़ा मिला.”
“हमारे राष्ट्र आने वाली पीढ़ियों के लिए इस दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”
पीएम मोदी अब दो दिन मिस्र में रहेंगे जहां पर वो देश के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी के साथ द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा करेंगे.
-Compiled by up18 News