प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग के विचारों से की

National

उन्होंने कहा, “कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आज़ादी के आंदोलन के दौरान मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इस मुस्लिम लीग वाले घोषणापत्र में जो कुछ बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरा हावी हो चुके हैं.”

वहीं आज ही जयपुर में कांग्रेस एक रैली में अपने घोषणापत्र को लांच कर रही है जिसे उसने ‘न्यायपत्र’ का नाम दिया है.
इस रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया और उसमें 25 गारंटियों की बात की थी.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा है कि ‘संदिग्ध’ सौदों की जांच की जाएगी और उन लोगों को क़ानून के दायरे में लाया जाएगा जिन्होंने इससे अनुचित माध्यम से अवैध लाभ कमाया है.

इसके साथ ही कहा गया कि बीजेपी में शामिल होने वाले पंजीकृत मामलों के आरोपियों को क़ानून से बचने की अनुमति दी गई. ऐसे लोगों पर लगे आरोपों की फिर से जांच की जाएगी.

-एजेंसी