जी20 शिखर सम्मेलन में बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति, युद्ध अब समाप्त होना चाहिए

INTERNATIONAL

उन्होंने जल्द ही ख़त्म होने वाले एक महत्वपूर्ण अनाज निर्यात सौदे को आगे बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया. ज़ेलेंस्की ने वीडियो के ज़रिए बाली में मौजूद नेताओं को संबोधित किया.

रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन जी20 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. अपनी जगह उन्होंने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को सम्मेलन में हिस्सा लेने भेजा है

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने कहा: “मुझे विश्वास है कि अब समय आ चुका है जब रूस के विनाशकारी युद्ध को रोका जाना चाहिए.”

ज़ेलेंस्की ने परमाणु और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, शत्रुता ख़त्म करने समेत कई रणनीतियों की रूपरेखा रखी. महत्वपूर्ण है कि जेलेंस्की ने बार-बार जी20 के नेताओं को ‘जी19’ के रूप में संबोधित किया. इसका मतलब है कि जेलेंस्की ने इस सूची से जी 20 से रूस को हटा दिया.

Compiled: up18 News