भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार दिया. राष्ट्रपति ने आज देश के आला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया. बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया था.
उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के सात मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी 101 वनडे मैचों में 195, 64 टेस्ट में 229 और 23 ट्वेंटी-20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. इस बार कुल 26 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं.
इसके अलावा कई कोच और संस्थाओं का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने देश में खेल को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है. इस साल खेल रत्न सम्मान पाने वाले सात्विकसाई राज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने पुरस्कार लेने के लिए सम्मान समारोह में मौजूद नहीं थे. ये दोनों खिलाड़ी मलयेशिया ओपन में भाग ले रहे हैं. यह टूर्नामेंट आज से ही शुरू हो रहा है और ओलंपिक कोटे के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इसी वजह से देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ी मलयेशिया में हैं
-एजेंसी