हार के बाद जब अपने खिलाड़ी को सांत्वना देने मैदान पर पहुंचे फ्रांस के राष्‍ट्रपति

SPORTS

पहला गोल 80वें मिनट में पेनल्टी शूट और दूसरा गोल 81 मिनट पर हुआ. इसके बाद 118वें मिनट पर तीसरा गोल भी एमबापे ने किया लेकिन एमबापे की ये हैट्रिक भी फ्रांस को इस बार विश्व चैंपियन नहीं बना सकी.
जीत के बाद जब अर्जेटीना की टीम जीत से झूम रही तो एमबापे मायूस होकर मैदान पर ही बैठ गए.

उन्हें साहस और सांत्वना देने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ख़ुद मैदान पर आए और एमबापे की पीठ थपथपाई लेकिन एमबापे शांत खड़े रहे.

इसके बाद मैक्रों ने उन्हें गले लगाया और सर सहला कर कुछ कहते रहे लेकिन एमबापे मायूसी में खड़े रहे.
एमबापे को सांत्वना देता मैक्रों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग फ्रांस और एमबापे के प्रदर्शन की तारीफ़ कर रहे हैं.

मैक्रों के मैदान पर आने से पहले अर्जेंटीना के कीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ एमबापे का हाथ थामे उन्हें सांत्वना देते नज़र आए.

फ़ुल-टाइम और एक्स्ट्रा मिनट में दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल किए और मुकाबला बराबरी का रहा.
अर्जेंटीना की ओर से दो गोल लियोनल मेसी और एक गोल एंजेल डी मारिया ने किया.

ऐसा लग रहा था कि विश्व कप फ़ाइनल फ्रांस की ओर सिर्फ़ एमबापे ही खेल रहे हों, इस मुकाबले में ना फ्रांस की ओऱ से ओलिवियर जिरार्ड चले और ना ही चुआमेनी और ग्रिज़मैन.

एमबापे ने इस विश्वकप में 8 गोल किए और उन्हें टूर्नामेंट का गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया गया.
जब ये अवार्ड लेने एमबापे मंच पर पहुंचे तो उन्होंने बेहद शांत अंदाज़ में विश्व विजेता की ट्रॉफ़ी को देखा और आगे बढ़ गए.

Compiled: up18 News