चुनाव से पहले CAA लागू करने की तैयारी, अपने मोबाइल से ही कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन

Exclusive

अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे अप्लाई

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए हैं वे अप्लाई कर सकेंगे। जो लोग नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे उनमें हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं। इसके बाद नागरिकता से जुड़े जितने भी ऐसे मामले पेंडिंग हैं वे सब ऑनलाइन कन्वर्ट किए जाएंगे। इसके लिए लोग अपने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

बढ़ सकती है कट ऑफ डेट

अधिकारियों से जब पूछा गया कि जो लोग 31 दिसंबर 2014 के बाद देश में आए क्या उन्हें भी देश की नागरिकता दी जाएगी? इस पर जवाब मिला कि कट ऑफ डेट बढ़ाई भी जा सकती है मगर इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

तीनों नए कानून के लिए 26 जनवरी से पहले अधिसूचना

इसके अलावा आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को देशभर में लागू करने से संबंधित अधिसूचना 26 जनवरी से पहले जारी कर दी जाएगी। इसके बाद तीनों कानून देशभर में लागू हो जाएंगे। कानून की नई किताबें भी छापी जा रही हैं। तीनों कानूनों के बारे में पुलिस, वकील और उनसे संबंधित अन्य तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए देशभर में तीन हजार ट्रेनर काम करेंगे।

-एजेंसी