बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर जेडीयू प्रमुख राज्य के युवाओं को “10 लाख सरकारी नौकरी” देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव किया जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पूर्वी चंपारण ज़िले के मख़निया गांव में पत्रकारों से बात करते हुए किशोर ने मुख्यमंत्री को चेताने वाले लहज़े में कहा कि अगर वे युवाओं को दिए भरोसे पर खरे नहीं उतरते तो वे उनका घेराव करेंगे.
गांधी मैदान में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि महागठबंधन सरकार का लक्ष्य सरकारी क्षेत्र में 10 लाख लोगों को नौकरी देना है.
किशोर ने कहा कि “उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नई सरकार के हिस्से के रूप में आरजेडी अपने वादे को पूरा करेगा. अगर नीतीश कुमार इस मोर्चे पर विफल होते हैं तो मैं बिहार के युवाओं के साथ मिलकर उनका घेराव करूंगा.”
Compiled: up18 News

