मुंबई। पकंज त्रिपाठी की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ की दमदार टीजर रिलीज हो गया है.
अपराध और न्याय दो ऐसे पहलू हैं, जिनका नाता एक दूसरे के साथ हमेशा बना रहता है. कई मरतबा अपराध और अपराधी खुद को बचाने के लिए लाख कोशिश करता है, लेकिन न्याय के आगे उसकी एक भी नहीं चलती और अंत में जीत इंसाफ की होती है. कुछ ऐसी ही कहानी है बॉलीवुड के सुपरस्टार पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 जी हां हाल ही में इस वेब सीरीज की दमदार टीजर रिलीज किया गया है.
जबरदस्त है क्रिमिनल जस्टिस 3 का टीजर
गौरतलब है कि क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज के पहले दो सीजन ने काफी धमाल मचाया है. इन दोनों ही सीजन में मिर्जापुर के कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर महफिल लूटी है. इस बीच गौर किया जाए क्रिमिनल जस्टिस 3 के लेटेस्ट टीजर वीडियो की तरफ तो आप देख सकते हैं कि पंकज त्रिपाठी बतौर माधव मिश्रा वकील के रोल में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बार क्रिमिनल जस्टिस की टैग लाइन अधूरा सच है. जिसके तहत माधव मिश्रा अपने क्लाइंट को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीजर के दौरान आपको माधव मिश्रा ये कहते हुए भी ये दिखाई दे रहे हैं कि ”जीत आपकी या मेरी नहीं है, जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए.” क्रिमिनल जस्टिस 3 के इस टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
-एजेंसी