उबर ने बेचा जोमैटो का अपना हिस्‍सा, ब्लॉक डील से 392 मिलियन जुटाएगी

Business

फिलहाल इस मामले में Zomato और Uber की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जोमैटो के शेयर बीएसई पर 4.14% की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसस पहले शुरूआती कारोबार में जोमैटो के शेयर बुधवार सुबह करीब 10% तक टूट गया था। हालांकि, बाद में रिकवर कर रहा था। बता दें कि मंगलवार को जोमैटो के शेयर 20% चढ़कर 55.60 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था।

₹2,938 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato के शेयरधारक इस ब्लॉक डील से लगभग 373 मिलियन डॉलर यानी ₹2,938 करोड़ जुटाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को उबर ने जोमैटो के कुल 61 करोड़ शेयर ब्लॉक में बेचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिडेलिटी, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और भारत के आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल समेत लगभग 20 वैश्विक और भारतीय फंडों द्वारा हिस्सेदारी खरीदी गई है।

जून तिमाही में कम हुआ घाटा

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का घाटा 356.2 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू बढ़कर 6,430 करोड़ रुपये रही है।

-एजेंसी