उन्नाव, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05.11.2022 को यातायात माह नवंबर 2022 के पांचवें दिन चन्द्रशेखर इंटरनेशनल स्कूल बाईपास में यातायात विभाग द्वारा पुलिस की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी नगर श्री आशुतोष कुमार व यातायात प्रभारी उ0नि0 अरविंद पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को यातायात संबंधी सभी आवश्यक जानकारियों का विस्तृत विवरण दिया गया। बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने एवं बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाने तथा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ड्राइविंग न करने व ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होने के उपरान्त ही कोई भी वाहन चलाने हेतु सभी को जागरुक किया गया।
यातायात से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद कैफ ने सभी का पुष्प गिच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में यातायात विभाग से उ0नि0 तिलक सिंह, हे0का0 रामप्रकाश, हे0का0 अनिल कुमार, का0 आदित्य दुबे, का0 मुकेश राजपूत, व कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया व कॉलेज से शिक्षिका नेहा जी, शिक्षिका गजाला जी, शिक्षक शिवम जी, शिक्षक सागर जी, शिक्षका प्रतीक्षा जी, उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- सनोज कुमार उन्नाव