Agra News: लॉयन्स क्लब विशाल कराएगा पित्ताशय की पथरी एवं अपेन्डिक्स के निःशुल्क ऑपरेशन

Press Release

आगरा। लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट द्वारा 28वां निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ 26 फरवरी से किया जा रहा है। जिसमें पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बन्धित ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। यह जानकारी गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ. अजय प्रकाश व लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने दी।

डॉ. अजय प्रकाश व डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों के तीमारदारों से पूर्णतः निःशुल्क ऑपरेशन के बदले एक यूनिट रक्तदान करवाया जाता है, जिससे उनमें समाज के लिए कुछ करने की भावना बनी रहे। 27 निःशुल्क ऑपरेशन शिविर में अब तक लगभग तीन हजार से अधिक ऑपरेशन कराए जा चुके हैं।

क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में ऑपरेशन के लिए 11 से 22 फरवरी तक शांति वेद हॉस्पीटल, पुरानी विजय नगर कालोनी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

मरीज अपने पैथोलॉजी, अट्रासाउंड, एक्स-रे व अन्य आवश्यक रिपोर्ट साथ लेकर आएं। ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन डॉ. अजय प्रकाश द्वारा डॉ. श्वेतांक प्रकाश व डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. संजय प्रकाश, डॉ. शिवांक प्रकाश के सहयोग से किए जाएंगे। निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का खयाल नहीं रख पाते। सभी ऑपरेशन लैप्रोस्कोपिक विधि से किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय बंसल, सुनील अग्रवाल, संजय बंसल, हेमेन्द्र अग्रवाल, सुरेश जैन, सुनील बंसल, जयनेन्द्र गोयल, सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।