मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट, पचेवरा के रहने वाले डॉ. शरद को रविवार को यूपी-एसटीएफ ने आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने के आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले वाराणसी में नीट में धांधली के आरोप में 13 सितंबर 2021 को सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तत्कालीन पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर मुकदमे की विवेचना के दौरान 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 2022 में आरोपी के रूप में डॉ. शरद का नाम सामने आया था। मगर, पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के तबादले के साथ ही मुकदमे की विवेचना ठंडे बस्ते में चली गई और डॉ. शरद ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी जालसाजी का सिलसिला जारी रखा। वह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए बुरा साबित हुआ।
– एजेंसी