आगरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत थाना बसई अरेला व पिनाहट पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र के स्कूलो मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए स्कूली छात्राओ को बिशेष जानकारी दी।

आपको बता दें थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिह ने थाना क्षेत्र के गांव स्याहीपुरा स्थित श्रीमति सुमित्रा देवी इण्टर कालेज व थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिह चौहान ने कस्बा पिनाहट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पर मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे स्कूली छात्राओ को पुलिस द्वारा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया।

पुलिस द्वारा सरकारी नंबर देकर तत्काल समस्या पर फोन करने को कहा गया। पुलिस द्वारा महिला हेल्पलाइन, महिला पावर लाइन, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, आपात कालीन सेवा, चाइल्ड लाइन, स्वास्थ्य सेवा जैसे सभी नंबर छात्राओ को बताये व नोट कराये गये। वही बेटियो को समाज का सबसे बडा सुधारक का तोर पर बताते हुऐ निर्भीक व निडर होकर शिक्षा लेकर देश व समाज की सेवा मे आने को लेकर भी कहा गया कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से अग्रणी होकर कार्य कर रही हैं। हमें महिलाओं का सदैव सम्मान करना चाहिए।

रिपोर्टर- नीरज परिहार